Big NewsDehradun

बड़ी खबर : कोरोना संकट में बढ़ने लगे मदद के हाथ, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड देगी 50 लाख

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना संकट से देश को बचाने के लिए हर कोई अपनी-अपनी तरह से मदद कर रहा है। कोई आर्थिक मदद दे रहा है, तो कोई लोगों को खाना खिला रहा है। ऐसी मदद का हाथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने भी बढ़ाया है। एसोसिएशन की की ओर से कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष और सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने इसकी घोषणा की है। पीएम मोदी ने लोगों से देश को महामारी से बचाने के लिए आर्थिक मदद की अपील की थी, जिसके बाद कई नामी उद्योगपति और अन्य लोग सामने आए हैं। लोग कोरोना से फाइट के लिए लगातार प्रधानमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद जमा कर रहे हैं।

Back to top button