Big NewsDehradun

देहरादून में बढ़ा कोरोना का कहर, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर हुई इतनी

again lockdown in uttarakhand again

देहरादून : देहरादून में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देहरादून में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं देहरादून में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है। बीते दिन मंगलवार रो देहरादून में 300 से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं एक बार फिर से कंटेनमेंट जोनों की संख्या बढ़ी। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 16 हो गई है।

जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार ृ जोन में रह रहे व्यक्तियों को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति जिला पूर्ति अधिकारी सुनिश्चित कराएंगे. डीएम की तरफ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह कंटेनमेंट जोन व इससे सटे क्षेत्रों के निवासियों के स्वास्थ्य पर नजर रखें। क्लोज कॉन्टेक्ट की अनिवार्य रूप से सैंपलिंग कराएं। जिलाधिकारी ने आमजन से भी अपील की है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में वह प्रशासन का सहयोग करें। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें।

दून में यह कंटेनमेंट जोन

गुमानीवाला गली-08, 28 मार्च

नेहरू कॉलोनी भवन-144, 28 मार्च

सरस्वती सोनी मार्ग, 30 मार्च

गीता आश्रम (हरिपुरकलां), 30 मार्च

गोविंदनगर सी-177, 31 मार्च

5/2 ओल्ड सर्वे रोड, 01 अप्रैल

196 डीएल रोड, 02 अप्रैल

नारायण विहार, 03 अप्रैल

विजयपार्क एक्सटेंशन, 04 अप्रैल

दीपनगर, 05 अप्रैल

हरियाली एन्क्लेव, 05 अप्रैल

सहसपुर वार्ड-03, 05 अप्रैल

सहसपुर मुख्य बाजार क्षेत्र, 05 अप्रैल

गायत्री विहार, 06 अप्रैल

सुमनपुरी, 06 अप्रैल

टीएचडीसी कॉलोनी, 06 अप्रैल

Back to top button