Big NewsRudraprayag

केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परत पर फिर विवाद, नया वीडियो सामने आने पर हुआ हंगामा

केदारनाथ धाम में गर्भगृह के सोने की परत पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पर दिन ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। धाम में सोने की परत को लेकर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद एक बार फिर से हंगामा मच गया है।

केदारनाथ में गर्भगृह में सोने की परत का नया वीडियो वायरल

केदारनाथ धाम में एक दानीदाता ने गर्भगृह में सोने की परत लगवाई थी। जिसके बाद इस परत को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कहा गया था कि धाम के गर्भगृह में लगी सोने की परत पीतल में बदल गई।

जिसके बाद कांग्रेस ने भी इस पर आरोप लगाए हैं। लेकिन अब धाम में गर्भगृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि रात को सोने से पीतल में बदल गयी प्लेटों को फिर पॉलिश कर सोना बनाने की कोशिश पकड़ी गई।

पूर्व एमएलए मनोज रावत ने ट्ववीट कर लगाए आरोप

इस मामले में केदारनाथ से पूर्व एमएलए और कांग्रेस नेता मनोज रावत ने ट्ववीट किया है। जिसके बाद इस मामले पर फिर से हंगामा शुरू हो गया है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा है कि केदारनाथ धाम में रात को सोने से पीतल में बदल गयी।

प्लेटों को फिर पॉलिश कर सोना बनाने की कोशिश पकड़ी गई। उन्होंने कहा है कि सरकार इस स्थिति साफ करे। इसके साथ ही उनका कहना है कि दुनिया भर के सनातनधर्मियों में बाबा केदारनाथ के मंदिर में हो रहे इस छल-प्रपंच से रोष व वेदना है।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दिए जांच के आदेश

मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ में गर्भगृह में सोने की परत के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर इसका दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

इसके साथ ही रविवार को मंदिर में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्यों के निरीक्षण के लिए विशेष कार्याधिकारी भाष्कर खुल्बे और पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे पहुंचे। यहां पर उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने वाले कारीगरों से बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने उनके कार्यों पर संतोष जताया।

धाम की छवि को धूमिल करने की हो रही कोशिश

जबकि इस पूरे मामले पर बीकेटीसी का कहना है कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थों के कारण केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये वीडियो कब के हैं इस बारे में उन्हें संज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि ये किसी का षडयंत्र है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button