मंदिर परिसर में निर्माण कार्य के दौरान होटल की दिवार अचानक भरभराकर गिर गई। दिवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
होटल की दिवार गिरने से एक की मौत
जानकारी के मुताबिक खड़खड़ी में मुखिया गली स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में निर्माण के लिए बुनियाद खोदी जा रही थी। इस दौरान मंदिर परिसर से सटे होटल की दिवार भरभराकर नीचे आ गिरी। दिवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
घायलों का चल रहा अस्पताल में इलाज
मृतक मजदूर की पहचान आस मोहम्मद (26) पुत्र मतलूब निवासी बहादराबाद के रूप में हुई है। जबकि घायलों में अहमद पुत्र इरफान निवासी बहादराबाद और आस मोहम्मद पुत्र इलियास निवासी बहादराबाद शामिल हैं। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।