Big NewsHaridwar

सप्तऋषि फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में मिला कांस्टेबल का शव, देहरादून में था तैनात

सप्तऋषि फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में कांस्टेबल का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कांस्टेबल देहरादून में तैनात था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा।

सप्तऋषि फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में मिला कांस्टेबल का शव

मिली जानकारी कांस्टेबल कैलाश भट्ट देहरादून में तैनात थे। जो कि 18 अगस्त को गैरसैंण में हुए विधानसभा सत्र में ड्यूटी लिए घर से निकला था। लेकिन वो ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। कांस्टेबल की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद रविवार रात को कांस्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर मिला। पास ही में कांस्टेबल में उसकी कार भी खड़ी थी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

कांस्टेबल के शव के पास ही में उसकी कार भी खड़ी मिली। उसकी गाड़ी में अंदर वर्दी और अन्य सामान भी था। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button