उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में शुरू हुई केदारनाथ धाम के द्वितीय चरण की यात्रा का समापन हो गया है। केदारनाथ मंदिर में जलाभिषेक, पूजन और ध्वजारोहण के साथ केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का समापन किया गया। इसके साथ ही कांग्रेस ने बाबा भैरव के यहां न्याय की अर्जी लगाई है।
कांग्रेस की केदारनाथ बचाओ यात्रा हुई संपन्न
कांग्रेस की केदारनाथ बचाओ यात्रा का समापन शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर में जलाभिषेक, पूजन और ध्वजारोहण के साथ हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा जिस तरह से भाजपा सरकार ने श्री केदारनाथ को बांटने का काम किया है। उससे सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा श्री केदारबाबा का अनादर करना भाजपा को बहुत महंगा पड़ेगा।
नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार जनता का भटका रही ध्यान
करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए आए दिन जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकण्डे अपना रही है। आज केदारनाथ जी के आशीर्वाद से हमारी यात्रा संपन्न हो गई अब कांग्रेस बीजेपी केदारनाथ धाम कि जनता के सामने लगातार उजागर करती रहेगी।
कांग्रेस ने बाबा भैरव के यहां लगाई न्याय की अर्जी
करन माहरा ने कहा कि केदारनाथ धाम में बाबा से कृष्णा माई की गुफा का नाम परिवर्तित किए जाने, मंदिर की परंपराओं, गर्भगृह की मर्यादा और नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने, सोने की परत के मामले का खुलासा करने, तथा केदारनाथ मंदिर से दिल्ली ले जाई गई शिला को वापस लाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने न्याय की अर्जी लगाई गई।