केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने जिताऊ प्रत्याशी के लिए सर्वे शुरू कर दिया था जो कि अब पूरा हो गया है। सर्वे पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को सौंप दी गई है।
केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस का सर्वे पूरा
केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस किसी भी हाल में जीतना चाहती है। इसके लिए लगातार तैयारी भी की जा रही है। जिताऊ कैंडिडेट के लिए सर्वे कर इसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष माहरा को सौंप दी गई है। इसके साथ ही अब कल से पर्यवेक्षक भी केदारनाथ विस क्षेत्र का दौरा करेंगे। पर्यवेक्षक इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी को लेकर फीडबैक लेंगे। सर्वे के साथ ही पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर हाईकमान द्वारा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी।
कांग्रेस से ये नाम हैं प्रत्याशी की रेस में
फिलहाल कांग्रेस से प्रत्याशी की दौड़ में तीन नाम शामिल बताए जा रहे हैं । सूत्रों के मुताबिक केदारनाथ उपचुनाव में टिकट की दौड़ में सबसे आगे पूर्व विधायक मनोज रावत हैं। इसके साथ ही रेस में जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का नाम भी शामिल है। हालांकि हरक सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से इंकार किया है लेकिन उनका नाम चर्चाओं में है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि पार्टी जो निर्देश देगी वो वही काम करेंगे।
प्रत्याशी को लेकर पार्टी के अंदर खींचतान
सूत्रों की मानें तो प्रत्याशी को लेकर पार्टी के अंदर खीचतान चल रही है। वहीं दूसरी ओर पार्टी में गुटबाजी भी देखने को मिल रही है। हालांकि इस सब से परे पार्टी द्वारा जिताऊ प्रत्याशी को लेकर जमीनी स्तर पर सर्वे कराया गया है। बताया जा रहा है इस रिपोर्ट पर पर्यवेक्षक सभी की राय लेंगे। कांग्रेस बद्रीनाथ सीट पर हुए उपचुनाव से बेहद उत्साहित है और केदारनाथ उपचुनाव में भी जीत का दावा कर रही है।