उत्तराखंड कांग्रेस ने सोमवार यानी की आज से स्वाभिमान न्याय यात्रा की शुरुआत कर ली है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पौड़ी लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे मनीष खंडूरी के साथ अन्य नेता भी पद यात्रा में शामिल रहे।
इस दौरान स्वाभिमान न्याय यात्रा में अंकिता भंडारी की सीबीआई जांच, भर्ती घोटालों समेत कई मुद्दों को लेकर आमजन को जागरूक करने का काम किया गया।
स्वाभिमान न्याय यात्रा की शुरुआत
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि स्वाभिमान न्याय यात्रा के जरिए भाजपा की ओर से राज्य में किए जा रहे भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि अंकिता भंडारी प्रकरण में सरकार की हीलाहवाली सहित राज्य में पेपर लीक मामले से लेकर भर्ती घोटालों और जोशीमठ आपदा जैसे मुद्दों पर जनता को जागरूक किया जाएगा। बता दें पदयात्रा को पौड़ी के रामलीला मैदान से लेकर अंकिता भंडारी के घर तक निकाला जाएगा।