Nainital : कैसीनो कांड : कांग्रेस नेताओं का धरना प्रदर्शन, कहा सफेदपोश नेताओं को बचाने का हो रहा प्रयास - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कैसीनो कांड : कांग्रेस नेताओं का धरना प्रदर्शन, कहा सफेदपोश नेताओं को बचाने का हो रहा प्रयास

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CONGRESS DHARNA IN HALDWANI (1) कैसीनो कांड : कांग्रेस नेताओं का धरना प्रदर्शन, कहा सफेदपोश नेताओं को बचाने का हो रहा प्रयास

नैनीताल के ज्योलिकोट में होटल रिवर व्यू में कैसीनो और बार का खुलासा होने के बाद कांग्रेस ने इस मामले के पीछे असल गुनहगारों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

कैसीनो कांड को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन

सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया। बता दें डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में कैसीनो के मामले में सफेदपोश लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने धरना दिया।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि सबको पता है की वह होटल भाजपा के नेता संचालित करते थे। आखिर पुलिस होटल के मालिक पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है।

दोषियों को बचाने का काम कर रही सरकार : माहरा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या फिर नैनीताल जिले में अवैध कैसीनो दोनों मामलों में सफेदपोश नेताओं पर आखिर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है।

माहरा ने अवैध कसीनो पर कार्रवाई करने के लिए एसएसपी का आभार भी जताया। माहरा ने कहा राज्य सरकार दबाव बनाकर दोषियों को बचाने का काम कर रही है।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

विधायक सुमित हृदयेश ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस ने जल्द ही होटल संचालक सफेद पोशों का नाम उजागर नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।