- Advertisement -
देहरादून। भाजपा के साथ कांग्रेस भी चुनावी मोड में आ गयी है। बहुमत हासिल का जीत का दावा करने वाला सत्ता धारी सरकार को कांग्रेस सीधी टक्कर देने जा रही है और कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है. चुनाव को देखते हुए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. इसमे उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है. पार्टी के पूर्व महासचिव अविनाश पांडे की अध्यक्षता में उत्तराखंड के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है। अजय कुमार और वीरेंद्र राठौर इस कमेटी में सदस्य होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इसमें पदेन सदस्य होंगे।
ये सभी विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे. कांग्रेस ने अविनाश पांडे, जयराम रामेश और रजनी पाटिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी को विश्वास है कि एक टीम बनकर कांग्रेस को जीत दिलाने का काम करेंगे। सभी अपने अपने राज्य में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और जीत हासिल कराने में मदद करेंगे।
