Dehradun : डिफाल्टर्स को फिर से खनन पट्टा देने की तैयारी!, कांग्रेस का आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

डिफाल्टर्स को फिर से खनन पट्टा देने की तैयारी!, कांग्रेस का आरोप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
UTTARAKHAND MINING IN YAMUNA RIVER SURYAKANT DHASMANA

UTTARAKHAND MINING IN YAMUNA RIVER SURYAKANT DHASMANAउत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य की धामी सरकार पर खनन माफिया से गठजोड़ कर डिफाल्टर्स को खनन पट्टा देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इस संबंध में कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि यमुना नदी में खनन के पट्टे आंवटन के दौरान नियमों को ताख पर रखा जा रहा है। धस्माना के मुताबिक 2019 -20 में जीएमवीएन ने यमुना नदी में विनोद नेगी और मुकेश जोशी नाम के दो व्यक्तियों को खनन का पट्टा दिया। आरोप है कि इन दोनों ने GMVN को राजस्व की 29 करोड़ रुपए की धनराशि बैंक में जमा ही नहीं की। इस लिहाज से ये दोनों डिफाल्टर्स हो गए।

सूर्यकांत धस्माना का आरोप है कि खनन माफिया और अधिकारियों के गठजोड़ के चलते इस बार भी इन्ही दोनों डिफाल्टर्स को खनन का पट्टा अलॉट करने की तैयारी चल रही है। इन दोनों को सरकार में बैठे लोगों से राजनीतिक संरक्षण मिलने के आरोप भी लग रहें हैं। वहीं सूर्यकांत धस्माना ने इस संबंध में सीएम धामी को एक चिट्ठी भी लिखी है।

Share This Article