चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही निकाय चुनावों का बिगुल बज गया है। इसके साथ ही रजनैतिक पार्टियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने भी निकाय चुनाव के लिए कमर कस ली है। आज कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
भाजपा देर रात तक जारी कर सकती है पहली लिस्ट
निकाय चुनाव में टिकट के दावेदारों के पैनलों पर बीजेपी ने दो दिन तक मंथन किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति गुरूवार यानी आज प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा सकती है। जिसके बाद आज रात तक नगर पालिका और नगर पंचायतों के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है।
कांग्रेस भी जल्द कर सकती है ऐलान
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस की अहम बैठक हुई। जिसमें 28 दिसंबर तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस आज अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी कहा है कि पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर समन्वय समिति नामों पर चर्चा करेगी और जिसके बाद प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर तक सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।
23 जनवरी 2025 को होगा मतदान
बता दें कि 27 से 30 दिसंबर तक निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 31 से एक जनवरी 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दो जनवरी तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। तीन जनवरी 2025 को प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी 2025 को मतदान होगा। जबकि 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी और इसी दिन चुनाव के नतीजे आएंगे।