प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों दलों ने कमर कस ली है। इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि अग्निवीर योजना लाकर केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ छल किया है।
अग्निवीर योजना युवाओं के साथ छल
लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। दोनों दलों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।
कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय सेना के लिए अग्निवीर योजना लाकर केंद्र की बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ छलावा करने का काम किया है। ये बात कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कही है।
अग्निवीर योजना से सबसे ज्यादा उत्तराखंड प्रभावित
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा है कि जो नौजवान भारतीय सेना में नौकरी कर कर 54 साल की उम्र में कैप्टन बनकर रिटायर होता था। वो अब भारतीय सेना में मात्र चार साल की अपनी सेवाएं दे सकेगा। जो युवाओं के साथ कुठाराघात है।
उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर उत्तराखंड में पड़ेगा क्योंकि उत्तराखंड में हर घर से एक नौजवान भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है। ऐसे में इस योजना के आने से उत्तराखंड का नौजवान बेहद हताश और निराश है।
अग्निवीर योजना के विरोध में करेंगे पदयात्रा
गणेश गोदियाल ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड कांग्रेस पूरे प्रदेश में राहुल गांधी के नेतृत्व में पदयात्रा निकालने वाली है। पदयात्रा के जरिए हम उत्तराखंड के जनमानस को केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर योजना लाए जाने और इसकी खामियों के बारे में बताएंगे। ताकि जनता को बीजेपी की असली हकीकत पता चल सके।