DehradunhighlightUttarakhand

चमोली हादसे में झुलसे लोगों से सीएम धामी ने की मुलाकात, एम्स रेफर करने के दिए निर्देश

चमोली में बुधवार को हुए नमामि गंगे के प्रोजेक्ट की साइट पर फैले करंट से दर्दनाक हादसे में झुलसे घायलों से मुलाकात के लिए सीएम धामी गोपेश्वर पहुंचे। सीएम ने गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती पांचो घायलों को एम्स अस्पताल में एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।

aims rishikesh

सभी को किया एम्स रेफर

सीएम धामी ने आज गोपेश्वर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। सीएम के निर्देश पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती पांच घायलो को भी आज गुरुवार को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है। सीएम धामी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में घायलों को मानसिक दबाव से मुक्त करने और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा जा रहा है।

करंट में झुलसे दो लोगों की हालत गंभीर

चमोली में हुए दर्दनाक हादसे में झुलसे दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को ही एम्स में रेफर करवा दिया गया था। जानकारी के मुताबिक ट्रामा विभाग के सर्जन डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि संदीप मेहरा और सुशिल की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि अन्य चार की हालत में पहले से सुधार है।

हादसे में 16 लोगों ने गवाई जान

नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर करंट फैलने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 11 लोग करंट में झुलस गए थे। जिसमें से छह को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया था। वहीं पांच घायलों का गोपेश्वर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था। आज सभी को एम्स रेफर किया जा रहा है।

चमोली में आज बंद है बाजार

चमोली हादसे के बाद आज गोपेश्वर, पीपलकोटी, जोशीमठ, कर्णप्रयाग और गोचर समेत पूरे जिले में बाजार बंद रखे गए हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं टैक्सियों का संचालन भी आज बंद है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button