जोशीमठ में आपदा प्रभावितों को पुनर्वास पैकेट के तहत मुआवजा वितरण कार्य शुरु हो गया है। अब तक 9 आपदा प्रभावितों को 188.15 लाख रुपये का वितरण किया जा चुका है। नगर के 357 प्रभावितों को मुआवजे का भुगतान किया जाना है।
- Advertisement -
जोशीमठ में मुआवजा वितरण कार्य हुआ शुरु
जोशीमठ में आपदा प्रभावितों को पुनर्वास पैकेट के तहत मुआवजा देने का कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को तहसील प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को पुनर्वास पैकेज के तहत रविग्राम के तीन प्रभावित परिवार को 48.58 लाख रुपये का चेक वितरित किया।
9 आपदा प्रभावितों को दिया गया मुआवजा
प्रशासन की ओर से अब तक 9 आपदा प्रभावितों को मुआवजा दिया जा चुका है। इन्हें 188.15 लाख रुपये का वितरण किया जा चुका है। जबकि नगर के 357 प्रभावितों को मुआवजे का भुगतान किया जाना है। तीन मार्च से प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावितों को पुनर्वास पैकेट के तहत मुआवजा देने का काम शुरू किया गया था।
आपदा प्रभावितों को उनके मकानों के मूल्यांकन के आधार पर दिया जा रहा है मुआवजा
आपदा प्रभावितों को उनके मकानों के मूल्यांकन के आधार पर मुआवजा राशि का वितरण किया जा रहा है। जोशीमठ के 357 प्रभावितों को मुआवजे का भुगतान किया जाना है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने रविग्राम वार्ड के आपदा प्रभावित नीलम देवी, हरीश सिंह और विजेंद्र सिंह को 48.58 लाख रुपये के चेक वितरित किए।