UttarakhandBig NewsUttarkashi

Purola में नहीं थम रहा सांप्रदायिक तनाव, बीजेपी नेता को भी रातों रात करना पड़ा गांव खाली

Purola uttarkashi में सांप्रदायिक तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। Purola में नाबालिग हिंदू लड़की के अपहरण की कोशिश के आरोप में दो समुदाय विशेष के युवकों की गिरफ्तारी के बाद माहौल दिन पर दिन खराब होता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से समुदाय विशेष के व्यापारी अपनी दुकान खाली कर पलायन कर चुके हैं। शहर छोड़ने वालों में बीजेपी नेता भी शामिल हैं।

अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने खाली किया गांव

बता दें टाइम्स ऑफ़ इंडिया (TOI) के मुताबिक बीजेपी नेता मोहम्मद जाहिद Purola में करीब 25 सालों से रह रहे थे। वह बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने अपने कपड़े की दुकान खाली कर परिवार के साथ बुधवार रात पुरोला से निकल गए। बताया है रहा है कि इससे तीन दिन पहले भी एक समुदाय विशेष व्यापारी ने अपनी दुकान खाली कर गांव से चले गए थे।

तीन साल पहले हुए थे भाजपा में शामिल

बता दें बीजेपी नेता जाहिद तीन साल पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे और पार्टी में खूब सक्रिय भी रहे हैं। तीन फरवरी 2023 को उन्हें उत्तरकाशी का जिला अध्यक्ष बनाया गया था। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक जाहिद (बीजेपी नेता) के जानकर एक व्यापारी ने बताया कि ‘जिला अध्यक्ष बनाए जाने से पहले वह कई पदों पर रहे हैं। उनका दुर्भाग्य ये रहा की पार्टी भी उनकी कोई मदद नहीं कर सकी’।

आधी रात को करना पड़ा गांव खाली

‘भाजपा अध्यक्ष को आधी रात गांव से जाना पड़ा। यदि सत्ताधारी दल के किसी व्यक्ति का ये हाल है तो आम आदमी का क्या होगा ?’ पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने बताया कि ‘ उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष ने मुझे करीब एक सप्ताह पहले फोन किया था’।

‘मेरे द्वारा उन्हें पार्टी वर्किंग कमेटी की बैठक में आकर वरिष्ठों के साथ इस विषय पर चर्चा करने को कहा गया था। लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वो बैठक में नहीं आ पाए। उन्होंने कहा था कि सरकार प्रदेश में भाईचारा कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है’।

ये था मामला

Purola uttarkashi में बीते 26 मई को एक नाबालिग छात्रा को भगाने के आरोप में एक मुस्लिम और हिन्दू युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से ही Purola में मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध ग्रामीणों और व्यापारियों ने मोर्चा खोला हुआ है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button