Purola uttarkashi में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इलाके में दिन पर दिन तनाव बढ़ता जा रहा है। विशेष समुदाय के लोगों ने Purola से दुकानें खाली करनी शुरू कर दी हैं। पुरोला में सात कारोबारियों ने दुकानें खाली भी कर दी हैं।
Purola में नहीं थम रहा विवाद
Purola uttarkashi में विशेष समुदाय के युवकों द्वारा नाबालिग को भगाने के मामले में विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पर दिन इलाके में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते तनाव और विशेष समुदाय के लोगों को धमकी मिलने के बाद विशेष समुदाय के लोगों ने दुकानों को खाली करना शुरू कर दिया है।
सात कारोबारियों ने खाली की दुकानें
बीते दिनों विशेष समुदाय के कारोबारियों की दुकानों के बाहर दुकानें खाली करने के पोस्टर लगाए गए थे। जिसमें उन्हें दुकानें खाली करने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पुरोला में विशेष समुदाय के सात कारोबारियों ने दुकानें खाली कर दी हैं।
इलाके में पीएससी तैनात
Purola में विवाद के बाद से ही माहौल गरमाया हुआ है। माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण ना हो इसलिए इलाके में पुलिस ने दो प्लाटून पीएससी भी तैनात कर दी है। इसके साथ ही एसपी अर्पण यदुवंशी ने विडियो जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
ये था पूरा मामला
Purola में 26 मई को एक नाबालिग छात्रा को समुदाय विशेष के एक युवक और उसके दोस्त द्वारा भगा ले जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
लेकिन लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के बाद से ही उत्तरकाशी जिले में समुदाय विशेष और बाहरी व्यापारियों के खिलाफ आक्रोश का माहौल बन गया था।
लोगों ने कई दिनों तक विरोध में बाजार बंद रखे और समुदाय विशेष के व्यापारियों को दुकानें खाली कर जाने के लिए भी कहा गया। जिसके बाद अब बाहरी व्यापारी पुरोला से दुकानें खाली कर रहे हैं।