हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मशोबरा के समीप स्थित 173 वर्ष पुराना राष्ट्रपति निवास (रिट्रीट) 23 अप्रैल से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। शिमला प्रवास पर आ रही भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अप्रैल में इस ऐतिहासिक धरोहर को आम जनता के लिए खोलने की घोषणा करेंगी।
ऐतिहासिक धरोहर राष्ट्रपति निवास पर कर सकेंगे भ्रमण
राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने शुक्रवार को मशोबरा में इस संबंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते बताया कि शिमला प्रवास पर आ रही भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अप्रैल में इस ऐतिहासिक धरोहर को आम जनता के लिए खोलने की घोषणा करेंगी। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक निर्धारित प्रवेश शुल्क पर यहां भ्रमण कर सकेंगे।
निर्धारित शुल्क के साथ करेंगे प्रवेश
राष्ट्रपति निवास में भ्रमण करने हेतु भारतीय नागरिकों के लिए 50 रुपये प्रति व्यक्ति और विदेशी नागरिकों के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित किया गया है।
हालांकि राष्ट्रपति निवास सोमवार, राजपत्रित अवकाश व राष्ट्रपति के आगमन के दौरान आम जनता के लिए बंद रहेगा। वहीं सभी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए 30 जून तक प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।
विभिन्न कलाकृतियां व स्मृतियां मुख्य आकर्षण
शिमला मेम मौजूद इस ऐतिहासिक भवन में पर्यटकों के लिए राष्ट्रपति के जीवन से जुड़ी विभिन्न स्मृतियां, डाइनिंग हॉल और अन्य कलाकृतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके साथ ही यहां हरियाली से भरपूर बगीचे, ट्यूलिप और अन्य सजावटी फूल इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं ।
राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर करें बुकिंग
आम लोग राष्ट्रपति निवास के भ्रमण के लिए 15 अप्रैल से राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
इससे पहले राष्ट्रपति निवास नई दिल्ली और हैदराबाद को भी आम लोगों के लिए खोला जा चुका है और वहां भारी संख्या में लोग परिसर में भ्रमण के लिए पहुंच रहे हैं।