रविवार को हुई कनिष्ठ सहायक की भर्ती परीक्षा में उठे सवालों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सफाई दी है। आयोग ने कहा है कि सभी सेट्स में एक जैसे प्रश्न हो सकते हैं। इस से परीक्षा प्रभावित नहीं हुई है। कहीं भी अनियमितता या नकल का मामला सामने नहीं आया है।
- Advertisement -
कनिष्ठ सहायक की भर्ती परीक्षा में उठे सवालों पर आयोग ने दी सफाई
रविवार को हुई कनिष्ठ सहायक की भर्ती परीक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के उठने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सफाई भी सामने आई है। दरअसल पेपर के चारों सेट्स में प्रश्न एक से लेकर 100 कर समान थे। जिसके बाद विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया था। इसके साथ ही बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने भी कई आरोप लगाए थे।
इस मामले में आयोग ने अब सफाई दी है। आयोग ने कहा है कि प्रश्नपत्र के सभी सेट्स A, B, C, D में प्रश्नों का क्रमांक भिन्न-भिन्न न होकर एक समान था। प्रश्नों के क्रम की जानकारी परीक्षा सकुशल समाप्ति के उपरान्त प्राप्त हुई है। अतः इस संबंध में आयोग द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि प्रश्नपत्रों की सभी सीरीज में प्रश्नों का क्रमांक एक समान होने से परीक्षा की शुचिता किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हुई है।
प्रश्नपत्र की सीरीज को आधार बनाकर प्रसारित हो रही सूचनाएं पूरी तरह हैं भ्रामक
इसके साथ ही आयोग ने कहा कि प्रदेश के हर केंद्र पर परीक्षा पूर्णतः शुचितापूर्ण व निर्विघ्न ढंग से संपन्न हुई है। आयोग ने कहा है कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केन्द्र पर आयोग को परीक्षा संबंधी अनियमितता अथवा नकल संबंधी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। परीक्षा के उपरान्त विभिन्न माध्यमों से प्रश्नपत्र की सीरीज को आधार बनाकर प्रसारित हो रही सूचनाएं पूर्णतः भ्रामक, निराधार व असत्य हैं।
- Advertisement -
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष ने लगाया था आरोप
आपको बता दें कि कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने रविवार को परीक्षा संपन्न होने के बाद आरोप लगाया कि इतिहास में पहली बार एक परीक्षा के अलग-अलग पेपर सेट में सवाल नंबर एक से 100 तक समान क्रम में आए हैं। प्रश्नों के उत्तरों की शृंखला भी समान थी। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा विशेष व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कई जगह पर प्रश्न पत्रों की सील टूटी होने के भी साक्ष्य मिले हैं।