Big NewsUttarakhand

‘सियासी मोक्ष’ के लिए कर्नल ने बदला रंग, दल बदल अब बीजेपी में आए

colonel ajay kothiyal joins bjp

 

कर्नल (रिटा) अजय कोठियाल ने बीजेपी का दामन पकड़ लिया है। उन्होने देहरादून में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया।

2022 के चुनावों में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस रहे कर्नल कोठियाल अब बीजेपी के सिपाही के तौर पर जाने जाएंगे। कर्नल का ये दलबदल एक साल में ही हो गया। राज्य में तीसरे विकल्प की बात करते हुए 19 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

उत्तराखंड। बच्ची को लगा दिया गत्ते का प्लास्टर, सोशल मीडिया नेताओं पर टूट पड़ा

चुनावों में अरविंद केजरीवाल के साथ वो राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते रहे। राज्य के विकास के लिए आम आदमी पार्टी के मॉडल को जरूरी बताते रहे। हालांकि चुनावों में करारी शिकस्त मिलने के बाद अब कर्नल कोठियाल ने उसी बीजेपी में शामिल होकर मानों सियासी मोक्ष पा लिया है।

कर्नल कोठियाल की बीजेपी में ज्वानिंग के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद रहे।

कर्नल कोठियाल के साथ ही दो अन्य आप नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसमें भूपेश उपाध्याय और नवीन पिरशाली शामिल हैं।

Back to top button