क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के निलंबित पदाधिकारी कोच नरेंद्र शाह को 20 घंटे बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने जमानत पर रिहा कर दिया है। बता दें आरोपी शाह की एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज होते ही नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तारी की थी।
गिरफ्तारी के 20 घंटे बाद शाह को मिली जमानत
दो सप्ताह से नेहरू कॉलोनी पुलिस आरोपित शाह की गिरफ्तारी के लिए चक्कर काट रही थी, लेकिन पुलिस उसे जेल नहीं भिजवा पाई। बता दें शाह को पर्सनल बॉन्ड पर जमानत दी गई है। शाह ने तबियत का हवाला दिया। जिसके बाद शाह को जमानत मिल गई है।
इन धाराओं पर दर्ज है मुकदमा
नरेंद्र शाह पर आईपीसी की धारा 354,506,7/8 पॉक्सो एक्ट, धारा-3 और एससी-एसटी एक्ट में भी केस दर्ज है। आरोपित नरेंद्र शाह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक सीनियर खिलाड़ी का कोच भी रहा है।
एम्स परिसर से ही किया था गिरफ्तार
बता दें आरोपित नरेंद्र शाह का छात्रा संग अश्लील बातों का ऑडियो वायरल होने के बाद जहरीला पर्दाथ खा लिया था। जिसके बाद परिजनों ने उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके दिन दिन बाद ही पीड़िताओं की तहरीर पर शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी और शाह के बयानदर्ज करने की कोशिश की। लेकिन शाह कभी नींद तो कभी तबियत ख़राब का बहाना कर टालता रहा।
बीते मंगलवार को आरोपित शाह ने पेट में दिक्कत बताई जिसके बाद उसे अचानक ही डॉक्टर की सलाह पर एम्स रेफर किया गया। एम्स में शाह की जांच हुई और दो दिन तक इलाज चला। पुलिस एम्स में भी लगातार सजहह की निगरानी कर रही थी। इस बीच बृहस्पतिवार रात को जैसे ही शाह डिस्चार्ज हुआ उसे अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया गया।