- Advertisement -
देहरादून: सीएम एलेवन और भाजयुमो के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेल जा रहा है। इस मैच में भाजयुमो ने टॉस जीतकर सीएम इलेवन को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। सीएम इलेवन की ओर से सीएम पुष्कर सिंह धामी और डीआई/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ओपनिंग करने उतरे।
पांच-पांच ओवर के इस मैच में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से भाजयुमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने गेंदबाजी का क्रम संभाला। उन्होंने पहले ही ओवर में डीआईजी खंडूरी को आउट कर दिया। तेजस्वी ने खंडूरी को कैच आउट कराया।
खंडूरी के आउट होने के बाद वन डाउन बैटिंग करने आईएस एमडीडीए वीसी बृजेश सन्त उतरे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली बॉल में अपना खाता खोला। संत ने सीएम के सथ मिलकर सीएम इलेवन की मारी को आगे बढ़ाया।