Uttarakhand news in Hindi: सीएम धामी ने नैनीताल में हिमश्री फिल्म और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के संयुक्त तत्वाधान में बन रही वेबसीरीज ‘काफल’की टीम से मुलाकात की। सीएम धामी ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।
सीएम ने वेबसीरीजी ‘काफल’ टीम को दी शुभकामनाएं
सीएम Pushkar Singh Dhami ने हिमश्री फिल्म और डिज्नी प्लस हॉटस्टार द्वारा बनाई जा रही वेबसीरीज ‘काफल’ की टीम से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लिए बेहद ही गर्व का विषय है कि काफल के सम्पूर्ण पौष्टिक गुणों को समेटते हुए उत्तराखंड की वास्तविकता को काफल वेब सीरीज में दिखाया जा रहा है।
सिनेमा होता है समाज का दर्पण
सीएम धामी ने कहा कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है। जो किसी क्षेत्र विशेष की सभी गतिविधियों को फिल्म के जरिए आम जन के सामने लाता है। उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़, हिमायल पर्वत और नदियों से आच्छादित है उसी तरह यह वेबसीरीज अपने नाम के समान पहाड़ की भौगोलिक, सामाजिक, आधुनिक और सांस्कृतिक समरसता को समेटे हुए है।
निर्माताओं से की उत्तराखंड आकर फिल्म बनाने की अपील
सीएम Pushkar Singh Dhami ने फिल्म निर्माताओं से उत्तराखंड आकर फिल्म बनाने की अपील की है। सीएम धामी ने कहा कि फिल्म निर्माता उत्तराखंड की खूबसूरती और यहां की हसीन वादियों में आकर प्राकृतिक वातावरण का पूरा लाभ उठाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिला है।