highlightUttarakhand

जल्द धामी कैबिनेट करेगी रामलला के दर्शन, बजट सत्र को गैरसैंण में नहीं कराने पर सीएम ने कहा ये

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वो अपनी कैबिनेट के साथ जल्दी ही रामलाला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे। उन्होंने कहा है कि इसके पहले दो फरवरी को अयोध्या में रामलाला के दर्शन करने का कार्यक्रम तय किया गया था। लेकिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए इसे आगे कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रूपरेखा तय की जा रही है जल्दी ही वो पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या दर्शन के लिए जाएंगे।

बजट सत्र को गैरसैंण में नहीं कराने पर सीएम ने कहा ये

बजट सत्र को गैरसैंण में नहीं कराए जाने को लेकर में सूबे में सियासत तेज है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार ने बजट सत्र को देहरादून विधानसभा में करने का निर्णय लिया है मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी दलों के विधायकों की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष और सरकार से आग्रह किया गया है कि बजट सत्र को देहरादून विधानसभा में कराया जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि क्योंकि कुछ विधायकों की तबीयत भी खराब है और व्यवस्थाएं भी एकाएक पर्याप्त नहीं हो पाती हैं। ऐसे में देहरादून विधानसभा में बजट सत्र कराए जाने का निर्णय लिया गया है। सीएम धामी ने कहा कि जल्द ही इसकी तारीख़ का ऐलान भी कर दिया जाएगा।

चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटी सरकार

चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने तैयारियों पर जोर देना शुरू कर दिया है। सीएम धामी ने कहा है कि बद्रीनाथ के कपाट खोले जाने की तारीख का ऐलान हो चुका है ऐसे में चारों धामों में व्यवस्थाओं को लेकर इस बार सरकार कई पहलुओं पर काम कर रही है। चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त व्यवस्थाएं मिल सके किसी भी प्रकार की कमी ना हो इसको लेकर सरकार अभी से भी तैयारी में जुट गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button