Dehradunhighlight

GST बचत उत्सव: सीएम ने किया दुकानों का भ्रमण, व्यापारियों से लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राजपुर रोड में “GST बचत उत्सव” के तहत विभिन्न दुकानों का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने व्यवसायियों से बातचीत भी की।

GST स्लैब में किए व्यापक सुधार: CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा GST स्लैब में व्यापक सुधार किए गए हैं। नई दरों की वजह से प्रदेश के लाखों परिवारों और छोटे व्यापारियों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलेगा। सीएम ने व्यापारियों और दुकानदारों से मिलकर फीडबैक प्राप्त किया और सभी से घटे हुए GST का लाभ आमजन तक पहुंचानें के लिए आग्रह किया।

ये भी पढ़ें: GST 2.0: आज से सस्ती हुईं ये चीजें, बच्चों के पढ़ाई के सामान में भी छूट

सीएम ने व्यापारियों और दुकानदारों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। सीएम ने कहा कि GST जागरूकता के लिए प्रदेश में यह अभियान 29 सितम्बर तक चलाया जायेगा, जिसमें मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों की सहभागिता रहेगी।

त्योहार सीजन से पहले GST की नई दरें लागू होने से बढ़ेगी लोगों की बचत: CM

राजपुर रोड में भ्रमण के दौरान सीएम ने कहा कि त्योहार सीजन से पहले GST की नई दरें लागू होने से लोगों की बचत बढ़ेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी। सीएम ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय देशवासियों के हित के लिए ऐतिहासिक व क्रांतिकारी सिद्ध होगा। लोगों की बचत बढ़ेगी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button