मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान सीएम धामी ने राज्य में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
लाइन लॉस को कम करने के लिए प्रभावी योजना पर हो कार्य : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लाइन लॉस को कम करने के लिए प्रभावी योजना पर कार्य करने और विद्युत लाइनों को भूमिगत किए जाने की योजनाओं पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
सीएम ने दिए ट्रांसफार्मर का सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्बंधित अधिकारियों को वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रांसफार्मर का सेफ्टी ऑडिट करने, लघु जलविद्युत परियोजनाओं पर चल रहा कार्य समय पर पूरा करने, सरकारी भवनों में सोलर रूफटॉप के माध्यम से विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।