Big NewsDehradun

स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर CM के निर्देश, हर जिले में इस महीने कराई जाएगी

Medical Department Staff Nurse

देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड की स्थिति व कर्फ्यू को देखते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 28 मई को होने जा रही स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर मध्य जून तक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही अभ्यर्थियो की सुरक्षा व सुविधा के लिए उक्त परीक्षा प्रदेश के दो जनपदों की बजाय सभी जनपदों में आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के अत्यधिक गति को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए उक्त परीक्षा, मघ्य जून मेंआयोजित की जाए। साथ ही अभ्यर्थियो को आने जाने में असुविधा न हो, आवास की परेशानी ना हो और एक साथ अधिक भीङ न हो, इसलिए यह परीक्षा सभी जनपदों में करायी जाए , साथ ही यह भी निर्देश दिये की सभी जनपदों में परीक्षा को ले कर तैयारी शीघ्र पूरी कर ली जायें ।

Back to top button