highlightDehradun

CM ने किया House of Himalayas के ई कॉमर्स पोर्टल का शुभारंभ, बोले स्थानीय उत्पादों को लगेंगे पंख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में हाउस ऑफ हिमालयाज (House of Himalayas) के ई कॉमर्स पोर्टल (E-Commerce Portal) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने House of Himalayas पर आधारित वीडियो एवं वेब पोर्टल का भी अवलोकन किया।

सीएम धामी ने किया ई कॉमर्स पोर्टल का शुभारंभ

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन्वेस्टर समिति के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाउस ऑफ हिमालयाज (House of Himalayas) ब्रांड का शुभारंभ किया गया था। यह ब्रांड उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों का एक ब्रांड है, जिसे हमें मिलकर देश के साथ पूरे विश्व में पहुंचाना है।

स्थानीय उत्पादों को लगेंगे पंख : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि House of Himalayas महज एक ब्रांड नहीं है बल्कि राज्य में हजारों मातृ शक्ति की आजीविका का साधन है तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूह एवं उनके उत्पाद इससे जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड से निश्चित ही स्थानीय उत्पादों को पंख लगेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button