मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को चम्पावत जिले के टनकपुर और बनबसा में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया।
मुख्य बिंदु
CM ने अधिकारियों को दिए पुनर्वास के निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत एवं पुनर्वास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को भोजन, शुद्ध पेयजल, दवाईयां और रोज़मर्रा की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
पुनर्वास की दीर्घकालिक योजना तैयार की जाए तैयार: CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें आश्रय स्थलों पर सुरक्षित ठहराने के साथ ही पुनर्वास की दीर्घकालिक योजना तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। आपदा की इस कठिन घड़ी में प्रदेश सरकार प्रत्येक प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है