Udham Singh Nagarhighlight

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में CM ने किया ‘साथी केंद्र’ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को आई.आई.टी कानपुर के सहयोग से खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “साथी केंद्र” का शुभारम्भ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता ही किसी भी देश के विकास की नींव है।

खटीमा में CM ने किया ‘साथी केंद्र’ का शुभारंभ

सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। सीएम ने बताया कि “प्रोजेक्ट साथी” के तहत देशभर के विद्यार्थी IIT और I.I.S.C. के प्रोफेसरों से ऑनलाइन मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं। सीएम ने कहा इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब ग्रामीण और दूरदराज़ के छात्रों के लिए भी आसान हो गई है।

विद्यार्थियों को मिलेगी ऑफलाइन कोचिंग की सुविधा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खटीमा केंद्र में 80 विद्यार्थियों को ऑफलाइन कोचिंग और मेंटरिंग की सुविधा मिलेगी। आज देशभर में 15 लाख से अधिक छात्र “प्रोजेक्ट साथी” से लाभान्वित हो चुके हैं, जिनमें उत्तराखंड के लगभग 29 हजार विद्यार्थी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को आधुनिक बनाने, नए महाविद्यालय स्थापित करने और शोध को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button