मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्य सेवक सदन में प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में नियुक्ति पाने वाले विभिन्न पॉलिटेक्निक के 212 छात्रों को नियुक्ति पत्र वितरित दिए।
पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों को CM ने दिए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पाने वाले सभी युवा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने छात्रों को कहा कि आप जिस क्षेत्र में भी जाएं वहां पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और प्रदेश एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
युवाओं को दिए जा रहे रोजगार के अवसर : CM
मुख्यमंत्री ने कहा पिछले तीन वर्ष के कालखंड में हमारा प्रयास रहा है कि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो। इस दिशा में हम तेजी से कार्य कर रहे हैं। सरकारी विभागों के साथ ही रोजगार मेले आयोजित कर निजी संस्थानों में भी युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।