मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक की. टिफिन बैठक के दौरान सीएम ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठन और राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
पार्टी के कार्यकर्ता हमारी रीढ़ और शक्ति है : CM
बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि परिवार है. पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र के विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम ने कहा हम सभी भाजपा कार्यकर्ता जमीन से जुड़े हुए हैं. इस टिफिन बैठक का उद्देश्य है कि हम सभी कार्यकर्ता एक साथ बैठकर संवाद करें. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हमारी रीढ़ और शक्ति है.
कार्यकर्ताओं की मेहनत से चुनाव में की है जीत हासिल : CM
सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं से कहा आप सभी के परिश्रम से हमने देहरादून में सभी चुनाव में जीत हासिल की है. आप न सिर्फ सरकार के निर्णयों को जनता तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही पार्टी की रीति और नीति को भी जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. पिछले 10 सालों में देश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में उन्नति की है. पीएम द्वारा शुरू की गई योजनाएं लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठा रही है.