UttarakhandBig News

UCC को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान, देखिए क्या कहा

यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश में यूसीसी को जल्द लागू किया जाएगा।

प्रदेश में जल्द लागू होगा यूसीसी

सीएम धामी ने आगे कहा उत्तराखंड में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) को लागू करने के लिए हमने एक कमेटी का गठन किया था और उन्होंने हितधारकों, विभिन्न समुदायों के लोगों से बात की है। सभी के सुझाव उनके द्वारा सुने गए हैं। इसके आधार पर एक मसौदा बना रहे हैं और जैसे ही हमें यह प्राप्त होगा, हम राज्य में यूसीसी के कार्यान्वयन के साथ आगे बढ़ेंगे।

यूसीसी का ब्लूप्रिंट लगभग तैयार

बता दें समान नागरिक संहिता का ब्लूप्रिंट लगभग तैयार हो चूका है। जिसके अनुसार लड़कियों क शादी की उम्र बढ़ाई जाएगी ताकि वह शादी से पहले ही ग्रेजुएट हो सके। इसके अलावा इस ड्राफ्ट में पति-पत्नी दोनों में तलाक के समान आधार उपलब्ध होंगे ताकि तलाक का जो ग्राउंड पति के लिए लागू होगा वही पत्नी के लिए भी लागू हो। फिलहाल पर्सनल लॉ के तहत पति और पत्नी के पास तलाक के अलग-अलग ग्राउंड है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button