प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड में मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले 467 मेधावियों को सीएम धामी सम्मानित करेंगे। इसके लिए सीएम धामी ने अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं।
467 मेधावियों को सम्मानित करेंगे सीएम धामी
शिक्षा विभाग की बैठक का विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा-2023 की मेरिट लिस्ट में टॉप-25 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जिन्हें सीएम धामी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
हाईस्कूल के 337 और इंटरमीडिएट के 130 मेधावी होंगे सम्मानित
टॉप-25 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में हाईस्कूल के 337 और इंटरमीडिएट के 130 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इन्हें सम्मानित करन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
बैठक में अटल उत्कृष्ट स्कूलों पर हुआ मंथन
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा विभाग में लंबे समय से पदोन्नति के खाली पद जल्द भरे जा सकें, इसके लिए विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं न्यायालय में वाद से संबंधित पक्षों के बीच आपसी सहमति को लेकर विभाग सहयोग करें। इसके साथ ही इस बैठक में विद्या समीक्षा केंद्र एवं कलस्टर स्कूल योजना, अटल उत्कृष्ट स्कूलों के संबंध में भी चर्चा की गई।