Global Investors Summit 2023: प्रदेश में सरकार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों में जुटी है। जल्द ही सीएम धामी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम धामी लंदन जाने वाले हैं।
Global Investors Summit के लिए लंदन जाएंगे सीएम धामी
सीएम Pushkar Singh Dhami जल्द ही दिसंबर में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए लंदन जाने वाले हैं। लंदन में 25 से 28 सितंबर तक पहला रोड शो का आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि सीएम धामी के साथ सचिव मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय, डीजी इंडस्ट्री रोहित मीणा डीजी सूचना बंशीधर तिवारी भी लंदन जाएंगे।
16 से 20 अक्तूबर तक दुबई और आबूधाबी में होंगे रोड शो
लंदन में निवेशकों को लुभाने के लिए 25 से 28 सितंबर तक पहला रोड शो का आयोजन किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक दुबई और आबूधाबी में भी 16 से 20 अक्तूबर तक रोड शो होंगे। बता दें कि सीएम धामी का कहना है कि प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए प्रदेश सरकार ने 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है।
Global Investors Summit से पहाड़ों में बढ़ेंगे रोजगार के साधन
Global Investors Summit से पहले लगभग 25 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सीएम धामी का कहना है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहाड़ों में रोजगार के साधन बढ़ेंगे। जिस से प्रदेश में पलायन भी रुकेगा।