प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार शाम को रुड़की में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित भव्य तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रैली में बाइक चलाते नजर आए. सैकड़ों की संख्या में बाइक पर लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रैली में खुद बाइक चलाकर रैली की शुरुआत की. इस दौरान सभी लोगों को सीएम धामी का अलग अंदाज देखने को मिला.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की शान तिरंगा देश भक्ति एवं देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है. सीएम ने सभी प्रदेशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में भी सहयोगी बनने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा को देश की एकता औरv अखंडता के प्रति संकल्प लेने का भी अभियान बताया. इसके साथ की कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग पीएम मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर लगाए.