मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरिक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम ने आपदा प्रभावितों को राहत देते हुए जिले के प्रभावित क्षेत्रों में तीन माह तक बिजली फ्री कर लक्सर और खानपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है।
सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों के लिए किए ये ऐलान
शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे सीएम धामी ने लक्सर और खानपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों को आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। इसके साथ ही आगामी तीन माह तक बिजली का बिल माफ करने की घोषणा की। इसके अलावा सीएम ने सहकारी बैंकों के लोन की किस्त तीन महीने तक स्थगित रखने की भी घोषणा की है।
सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक सर्वेक्षण कराकर मानक के अनुरूप तत्काल राहत राशि का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं सीएम ने भविष्य में बाढ़ की रोकथाम के लिए बाढ़ प्रबंधन योजना पर कार्य करने की बात कही। जिसमें जल विक्रेताओं की व्यापक योजना तैयार करने और छोटे-छोटे पुल-पुलियों के निर्माण का कार्य शामिल करने को कहा।
वहीं सीएम धामी ने भविष्य में बाढ़ के खतरे को कम करने के लिए नदियों के चैनल कार्य को डिजाइन करने के लिए कदम उठाए जाने को कहा। इसके अलावा आवश्यकतानुसार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी बाढ़ राहत केन्द्रों का निर्माण किए जाने के निर्देश दिए।
गंगा के जलते बढ़ते स्तर पर नजर रखने के दिए निर्देश
सीएम ने हिल बाई पास मार्ग पर मां मनसा पहाड़ी से हो रहे लगातार भूस्खलन को लेकर भी चिंता जाहिर की। इसके अलावा रानीपुर मोड़ पर होने वाले जलभराव को लेकर भी सीएम धामी गंभीर दिखाई दिए। सीएम धामी ने गंगा के बढ़ते जलस्तर पर पैनी नजर रखने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को जनता का सहयोग देने की बात कही।