राजधानी देहरादून में आयोजित ‘निनाद’ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के कलाकारों के लिए बड़ा ऐलान किया।
उत्तराखंड के वृद्ध और अस्वस्थ कलाकारों को मिलेगी पेंशन
धामी सरकार अब अब उत्तराखंड के वृद्ध और अस्वस्थ लोक कलाकारों को सरकार की ओर से हर महीने 6000 रुपए की पेंशन दी जाएगी। सीएम ने कहा कि कला और संस्कृति हमारी पहचान हैं, इन्हें संजोकर रखना हम सबका दायित्व है।
लोक कलाकारों को मिलेगा सीधा लाभ
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह निर्णय उन कलाकारों के सम्मान और सहयोग के लिए लिया गया है जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी कला और संस्कृति के संरक्षण में समर्पित कर दी। सरकार के इस कदम से राज्य के सैकड़ों लोक कलाकारों को सीधा लाभ मिलेगा।
हर जिले में होगा ऑडिटोरियम का निर्माण
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने ये भी घोषणा की कि उत्तराखंड संस्कृति विभाग में सूचीबद्ध लोक कलाकारों को अब नियमित मानदेय दिया जायेगा। सीएम ने कहा सरकार हर जिले में एक ऑडिटोरियम का निर्माण करवाएगी। साथ ही, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और प्रदर्शन के लिए एक राज्य स्तरीय संग्रहालय भी स्थापित किया जाएगा। सीएम ने बताया कि कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में भी एक-एक मंडल स्तरीय संग्रहालय बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कुमाऊं द्वार महोत्सव में पहुंचे सीएम धामी, लोक कलाकारों को किया सम्मानित


