Uttarakhandhighlight

सीएम धामी ने किया ‘वो 17 दिन’ पुस्तक का विमोचन, सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों पर आधारित है किताब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में ‘वो 17 दिन’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों पर आधारित है।

सीएम धामी ने किया ‘वो 17 दिन’ पुस्तक का विमोचन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग को लेकर अपने अनुभव साझा कर कहा कि 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना एक बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन से ही यह बचाव अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हो पाया था। मुख्यमंत्री ने पुस्तक के लेखक राजीव रंजन सिंह को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सकारात्मकता और अनुभवों से भरी यह पुस्तक निश्चित ही पढ़ने योग्य है।

सिलक्यारा सुरंग में कौन सा हादसा हुआ था ?

बता दें 12 नवंबर 2023 को दिवाली के दिन उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन हो गया था. जिससे सुरंग में मलबा आने से सुरंग में काम कर रहे 41 श्रमिक टनल में फंस गए. श्रमिकों को निकालने के लिए केंद्र से लेकर विदेश तक की मशीनरी जुटी हुई थी. 17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों का सफल रेस्क्यू किया गया था.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button