UttarakhandDehradun

सीएम धामी ने किया डीजीपी अशोक कुमार की पुस्तक साइबर एनकाउंटर्स का विमोचन

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा लिखी पुस्तक ‘साइबर एनकाउंटर्स’ का आज देहरादून में विमोचन किया गया। पुस्तक के विमोचन में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। बता दें कि ‘साइबर एनकाउंटर्स’ बुक में उत्तराखंड से जुड़े साइबर अपराधों की सच्ची कहानियां लिखी गई हैं। इस पुस्तक को डीजीपी अशोक कुमार और ओ.पी. मनोचा ने लिखा है।

साइबर क्राइम को बताया सबसे बड़ी चुनौती

सीएम धामी ने पुस्तक की सरहाना कर कहा कि ‘साइबर एनकाउंटर्स’ पुस्तक गागर में सागर भरने का कार्य कर रही है। आज के दौर में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए यह पुस्तक काफी योग्य है। साइबर क्राइम आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है। प्रदेश के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस चुनौती के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करना इस पुस्तक की प्रासंगिकता को और बढ़ा देता है।

डिजीटल एनकाउंटर्स कर रोका जा सकता है साइबर अपराध

डीजेपी अशोक कुमार ने बताया कि तेजी से बदलती टेक्नॉलाजी के कारण पूरा जीवन आनलाइन हो गया है। कोविड-19 के कारण जीवन के हर सेगामेंट में तकनीक का दायरा भी बढ़ा गया है। साईबर अपराधियों का हजारों मील दूर होना, डिजीटल फुटप्रिन्ट का न होना मुख्य चुनौतियां बनकर सामने आई है।

डीजीपी ने बताया कि आम अपराधों की तुलना में साईबर क्राइम का ग्रॉफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। साईबर टिप्स के माध्यम से साईबर अपराधियों का डिजीटल एनकाउंटर्स कर साईबर अपराधों को रोका जा सकता है ।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button