सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी हिंसा के बाद हालातों का जायजा लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे। सीएम धामी ने घायल पुलिसकर्मियों, घायल स्थानीय लोगों और पत्रकारों से बात की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं और उन्होंने घायलों से मुलाकात की।
हल्द्वानी हिंसा को सीएम ने बताया सुनियोजित
हल्द्वानी में हालातों का जायजा लेने पहुंचे सीएम धामी ने हिंसा में घायल हुए लोगों और पुलिसकर्मियों से बात की। सीएम धामी ने कहा कि हिंसा की जांच की जाएगी। कानून अपना काम करेगा। इसके साथ ही उन्होंने भी कहा कि ये हिंसा सुनियोजित थी।
दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस हिंसा में दोषी पाए जाने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा। सीएम धामी ने कहा कि सारे सबूतों को इकट्ठा किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देवभूमि की छवि को खराब करने का किया गया काम
सीएम धामी ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने का काम पहले से हो रहा था। लेकिन जिस तरीके से ये हमला हुआ ये हमला सुनियोजित था। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस पर हमला हुआ है जो कि बेहद ही दुखद है। उन्होंने कह कि ये देवभूमि है और इन लोगों ने यहां कानून को तोड़कर देवभूमि की छवि को खराब करने का काम किया है।