होली रंगों का त्यौहार होता है। देशभर में इसे खुशी से मनाया जाता है। इस त्यौहार की उत्तराखंड में भी खासी धूम देखने को मिलती है। होली के अवसर पर सामवार को सीएम धामी ने भी मुख्यमंत्री आवास पर होली खेली। इसके साथ ही सीएम धामी ने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी।
- Advertisement -
मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश की मातृशक्ति के साथ सीएम धामी ने खेली होली
सीएम धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश की मातृशक्ति के साथ होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सीएम ने यहां मातृशक्ति के साथ होली खेली। सीएम धामी ने इस दौरान होली खेलते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
सीएम धामी ने सभी को दी होली की शुभकामनाएं
होली पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रगों का यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाए।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी भी उपस्थित थी।