हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ निकाली. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जनता में खासा उत्साह देखने को मिला.
हल्द्वानी में निकाली ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी शहर के मिनी स्टेडियम से शहीद पार्क तक निकलने वाली तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में पहुंचे. जहां तिरंगा लेकर हजारों लोगों के साथ सीएम ने इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. बता दें यह यात्रा हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय को समर्पित की जा रही है.
यात्रा में लगाए भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे
यात्रा भारतीय सेना जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे के साथ शुरू हुई. यात्रा के शहीद पार्क में पहुंचने पर उत्तराखंड के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. सीएम धामी ने जनता को संबोधित करते हुए पहलगाम हमले को ऐतिहासिक बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी बुरी ताकतें देश की ओर देखेगी, उनका यही हश्र होगा.