गुरूवार को सिख समुदाय द्वारा आनंद कारज में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू किए जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की।
सिख समुदाय के कार्यक्रम में सीएम धामी ने की शिरकत
आनंद कारज में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू किए जाने हेतु गुरूवार को सिक्ख समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान सिख समुदाय द्वारा शादी विवाह में रजिस्ट्रेशन लागू किए जाने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मानित किया।
ये व्यवस्था लागू करने से कई होंगे कई फायदे
कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा की आनंद कारज मैरिज एक्ट व्यवस्था लागू करने से कई फायदे होंगे। महिलाओं बच्चों को अपने हक मिलेंगे। सभी लोग संगठित होंगे। एक जैसी व्यवस्था होगी तो आपसी सौहार्द भी बना रहेगा
श्री गुरु सिंह सभा के लिए की ये घोषणा
सीएम धामी ने कहा कि इस व्यवस्था से लोग बिना भेदभाव के समाज एकजुट होकर कार्य करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा किए गए गरीब कल्याण हेतु कार्यों की सराहना की करते हुए 25 लाख गरीब कल्याण व 25 लाख रुपए गरीब बच्चों के स्कूल के उत्थान के लिए देने की घोषणा की।