कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘कारगिल शहीदों’ को गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है। सीएम धामी शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित करेंगे।
‘कारगिल शहीदों’ को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर ‘कारगिल शहीदों’ को श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही सीएम धामी कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे।
कारगिल युद्ध में भारत ने खोए खे 500 से ज्यादा जवान
1999 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। जिस वजह से आज कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है। कारगिल युद्ध में 500 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे। जबकि 1363 गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसमें उत्तराखंड के 75 जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था।
कारगिल में उत्तराखंड के 75 जवानों ने दिया था सर्वोच्च बलिदान
कारगिल में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की रक्षा करते हुए 75 जवान शहीद हुए थे। जिसमें से 37 जवानों को युद्ध के बाद उनके अदम्य शौर्य और साहस के लिए महावीर चक्र, वीर चक्र के लेकर मैन इन डिस्पैच पुरस्कार से नवाजा गया।