Big NewsHaridwar

बेलड़ा प्रकरण में सीएम धामी ने दिए CBCID जांच के आदेश, दलित युवक की मौत के बाद हुआ था विवाद

रुड़की के बेलड़ा प्रकरण के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। सीएम धामी ने अब इस मामले की सीबीसीआईडी जांच के आदेश दे दिए हैं।

सीएम ने सीबीसीआईडी को सौंपी बेलड़ा प्रकरण की जांच

रुड़की के बेलड़ा प्रकरण की जांच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीबीसीआईडी को देने के आदेश दे दिए हैं। बता दें कि सीएम धामी से अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में हरिद्वार जिले के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी। उन्होंने सीएम धामी से इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को देने की मांग की थी।

दलित युवक की मौत के बाद शुरू हुआ था विवाद

ये विवाद एक दलित युवक की मौत के बाद शुरू हुआ था। गांव में पुलिस के पहुंचने पर पथराव किया गया। जिस से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया था। इसके बाद से बेलड़ा गांव में तनाव का माहौल है।

कई गांव वालों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इलाके में तनाव और भी ज्यादा तब बढ़ गया जब इस मामले में महा पंचायत का ऐलान कर दिया गया। हालांकि पुलिस और प्रशासन के समझाने पर महापंचायत को रद्द कर दिया गया है।

परिवार कर रहा था उच्च स्तरीय जांच की मांग

दलित युवक की मौत के बाद से मृतक के परिजन सरकार से लगातार उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे थे। परिजनों ने सीएम धामी से भी इस संबंध में मुलाकात की थी। परिजनों ने मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन भी दिया था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button