मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अचानक दिल्ली पहुंच गए। सीएम धामी के दिल्ली पहुंचते ही देहरादून के सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि सीएम धामी का दिल्ली दौरे के दौरान कुछ बड़ा फैसला हो सकता है।
- Advertisement -
दिल्ली पहुंचने के बाद सीएम धामी ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में नेताओं से मुलाकात की। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि आज सीएम धामी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। वो भर्ती घोटाले और विधानसभा में बैकडोर से नियुक्तियों को लेकर भी अमित शाह को रिपोर्ट दे सकते हैं। इसके साथ ही विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बारे में भी रिपोर्ट दे सकते हैं।
सीएम धामी के दिल्ली दौरे पर पहुंचते ही उत्तराखंड में कैबिनेट फेरबदल को लेकर भी चर्चाएं शुरु हो गईं हैं। माना जा रहा है कि उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल की कैबिनेट से छुट्टी हो सकती है जबकि कुछ नए चेहरों को लेकर चर्चा हो सकती है। पिछले कुछ दिनों प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर सरकार सवालों के घेरे में हैं।