Uttarakhand : रक्षा मंत्री से मिले सीएम धामी, रानीखेत- लैंसडाउन छावनी को नगर पालिकाओं से जोड़ने का किया अनुरोध - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रक्षा मंत्री से मिले सीएम धामी, रानीखेत- लैंसडाउन छावनी को नगर पालिकाओं से जोड़ने का किया अनुरोध

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CM dhami meet defence minister rajnath singh

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार से दिल्ली दौरे पर हैं. मंगलवार को सीएम धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.

सीएम ने किया रानीखेत- लैंसडाउन छावनी को नगर पालिकाओं से जोड़ने का अनुरोध

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री से रानीखेत और लैंसडाउन छावनी क्षेत्र को नगर पालिकाओं के साथ विलय करने का अनुरोध किया. जिससे इन क्षेत्रों में पर्यटन और जनसुविधाओं के समग्र विकास में सहयोग मिलेगा. साथ ही सीएम ने धारचूला और जोशीमठ के सैन्य हेलीपैड को आरसीएस हवाई सेवा के अंतर्गत उपयोग करने के लिए अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया.

वायुसेना की सेवाओं के लिए देय शुल्क माफ करने का किया अनुरोध

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के आपदा एवं राहत कार्यों के लिए भारतीय वायुसेना की सेवाओं के लिए देय शुल्क को माफ करने का भी अनुरोध किया. इसके अलावा सीएम ने ग्वालदम से नंदकेसरी होते हुए थराली देवाल-मुन्दोली-वाण मोटर मार्ग के रख-रखाव एवं अनुरक्षण का कार्य भविष्य में भी लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने का अनुरोध किया.

थराली-वाण रोड को लेकर रक्षा मंत्री से की सिफारिश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सड़क मार्ग राज्य की महत्वपूर्ण नंदा देवी राजजात यात्रा का मुख्य मार्ग है. प्रत्येक 12 सालों में आयोजित होने वाली यह महत्वपूर्ण यात्रा है, जो साल 2026 में प्रस्तावित है. यह यात्रा राज्य की धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था की प्रतीक है. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।