Uttarakhandhighlight

CM ने दिल्ली में सुनी PM मोदी के Mann ki baat, हल्द्वानी के जीवन जोशी का किया था जिक्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 122वां संस्करण दिल्ली में सुना. बता दें मन की बात में पीएम मोदी ने उत्तराखंड का भी जिक्र किया था.

Mann ki baat में PM ने किया हल्द्वानी के जीवन जोशी का जिक्र

सीएम धामी ने पीएम मोदी के मन की बात दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सुनी. मन की बात के 122वें संस्करण में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी बात रखी. साथ ही उत्तराखंड के 65 वर्षीय दिव्यांग जीवन जोशी का भी जिक्र किया.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के man ki baat कार्यक्रम में उत्तराखंड का जिक्र, कैबिनेट मंत्री ने सुना 122वां संस्करण

PM ने किया कला के प्रति अपने समर्पण की कहानी को साझा

पीएम मोदी ने जीवन जोशी के द्वारा स्थापित की गई बगेट कला और इस कला के प्रति उनके समर्पण की कहानी को साझा किया. सीएम ने कहा जीवन जोशी ने शारीरिक चुनौतियों को मात देकर “बगेट” कला के माध्यम से उत्तराखंड की लोक-संस्कृति और सृजनशीलता को जो रूप दिया है वह अद्वितीय है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button