मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विधानसभा पहुंचकर विधानसभा में चल रहे नव निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण भी मौजूद थी.
विधानसभा में चल रहे नव निर्माण कार्यों का किया अवलोकन
सीएम धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आज विधानसभा में चल रहे नव निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. इस दौरान विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ की स्थापना की गई.
विधानसभा में होगा शहीद गैलरी का निर्माण
बता दें उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीद आंदोलनकारियों की याद में शहीद गैलरी का निर्माण किया गया है. इस गैलरी में शहीदों के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी और तस्वीरें प्रदर्शित की जाएगी.
विधानसभा भवन में किया एक्सटेंशन रूम का निर्माण
इसके साथ ही विधानसभा में राज्य के राजकीय चिन्ह भी स्थापित किये गए हैं. वही भवन में विधानसभा सदस्यों की बैठक के लिए एक्सटेंशन रूम का निर्माण भी किया गया है.